एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर सुसाइड केस: राहुल को 11 नवंबर तक जेल भेजा, ACP पर लगाया रिमांड के दौरान पिटाई का आरोप

[ad_1]
इंदौर8 घंटे पहले
हाई प्रोफाइल वैशाली ठक्कर सुसाइड के में आरोपी राहुल नवलानी को शुक्रवार को पुलिस ने जयश्री आर्यमान मेहरा नवम व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड की कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे 11 नवंबर तक जेल भेज दिया गया है। राहुल ने कोर्ट में पुलिस ने रिमांड के दौरान पिटाई का आरोप लगाया है। आरोपी के वकील राहुल पेठे ने एसीपी मोती उर रहमान पर मारपीट का आरोप लगाते हुए 26 अक्टूबर सुबह 8 से रात 12 बजे तक के लॉक अप रूम व पूछताछ कक्ष के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज कोर्ट में पेश में करने की मांग की। कोर्ट ने पुलिस को 31 अक्टूबर तक प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए हैं।
आरोपी राहुल की पत्नी फिलहाल फरार
मामले में पुलिस ने राहुल के अलावा उसकी पत्नी दिशा को भी आरोपी बनाया है। दिशा अभी फरार है ।वैशाली ने सुसाइड नोट में दिशा पर भी प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। उधर, आरोपी के वकील राहुल पेठे ने बताया कि कोर्ट ने रिमांड नहीं बढ़ाया है। 11 नवंबर तक उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। राहुल ने न्यायालय को यह बताया है कि उसके साथ एसीपी मोती उर रहमान ने 26 अक्टूबर को अमानवीय तरीके से मारपीट की, जबकि 24 अक्टूबर को जो कोर्ट से चार दिन का रिमांड पुलिस को मिला था, उसमें स्पष्ट रूप से निर्देशित था कि आरोपी के साथ मारपीट नहीं की जाएगी। आरोपी के बताने के बाद न्यायालय के समक्ष आवेदन दिया था कि तेजाजी नगर थाने के 26 अक्टूबर के सुबह 8 से रात 12 बजे तक के सभी सीसीटीवी के फुटेज न्यायालय के समक्ष पेश किए जाए। न्यायालय ने 31 अक्टूबर को प्रतिवेदन देने के लिए निर्देशित किया है।
Source link