Chhattisgarh

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के बच्चों को टीबी बीमारी के लिए किया गया जागरूक

बीजापुर । ब्लॉक भैरमगढ़ के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में टीबी बीमारी की जागरूकता के लिए कक्षा छठवीं से कक्षा 12वीं तक के बच्चों के साथ में अध्यापकगण की उपस्थिति में बच्चों से परिचय के साथ चर्चा को शुरू किया गया। 

सर्व प्रथम बच्चों से ही जानने की कोशिश किया कि उनको टीबी बीमारी के बारे में कितना जानकारी है, उनका विचार जानने के बाद उनको इसके लक्षण की पहचान करना, टीबी बीमारी किन लोगों में ज्यादा होने की संभावना रहती है, इससे कैसे बचा जा सकता है, एक संक्रमित व्यक्ति को क्या-क्या सावधानियां अपनानी चाहिए, टीबी कितने प्रकार की होती है आदि बिंदुओं पर बहुत ही गहनता से चर्चा हुई। जिज्ञासु बच्चों के द्वारा भी विभिन्न सवाल किए गए और उन सभी बच्चों के सवालों के बहुत ही सरलता से जवाब दिया गया, सभी छात्रों को मलेरिया बीमारी से बचाव और उपचार की जानकारी दी गयी, पिरामल फाउंडेशन से जिला कार्यक्रम अधिकारी सूरज सिंह के द्वारा इस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे अध्ययनरत सभी छात्रा-छात्र अध्यापक उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button