एएसआई के बेटे ने युवती का अपहरण कर किया रेप: शादी के बाद भी युवती को कर रहा परेशान, दूसरी बार फिर केस दर्ज

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Dhar
  • Earlier Friendship, Troubling The Girl Even After Marriage, The Case Has Already Been Registered

धारएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

धार में पुलिस विभाग में पदस्थ एएसआई के बेटे के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया हैं। आरोपी युवक ने युवती का पहले अपहरण किया। इसके बाद युवती के साथ रेप भी किया हैं।

इस मामले में पूर्व में भी युवती की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी हैं, पर इसके बावजूद सिरफिरे आशिक ने युवती को परेशान करना बंद नहीं किया। युवती के आज थाने आने पर पुलिस ने जय पिता दीपक देवरे के खिलाफ कार्रवाई की हैं, इधर महिला संबंधी अपराध होने के चलते आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम भी गठित की गई है।

थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 वर्षीय पीड़िता ने थाने पर दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया कि 5 अक्टूबर को शाम के समय भोज अस्पताल से घर की ओर जा रही थी, तभी रास्ते में सांवरिया मार्केट पर आरोपी दीपक देवरे मिला। इस दौरान आरोपी ने पीड़िता को एक वीडियो दिखाकर बोला कि पूर्व में दर्ज प्रकरण के मामले में शांत जगह पर चलकर दोनों बातचीत करते हैं, जिसके बाद आरोपी पीड़िता की स्कूटी पर बैठ गया व दोनों धार के मांडू रोड स्थित नागचंद्रेश्वर मंदिर तक पहुंचे।

यहां पर आरोपी ने प्रकरण को लेकर बातचीत करते हुए रिलेशन बनाने के लिए दबाव बनाया। दरअसल पहले पीड़िता व आरोपी दोनों पड़ोसी थे, इस दौरान दोनों में प्रेम संबंध रहे। पर कुछ माह बाद आरोपी ने किसी ओर से शादी कर ली, जिसके कारण पीड़िता ने बातचीत बंद कर दी व दोनों अलग हो गए। इधर पीड़िता ने भी एक अन्य युवक से शादी कर ली। पीड़िता की स्वास्थ्य विभाग में नौकरी होने के कारण युवती ने धार में की दूसरी जगह घर किराए पर ले लिया। इसके बाद आरोपी पीड़िता पर पहले की तरह रिलेशन रखने के लिए दबाव बनाने लगा। जिस पर महिला ने पहले भी प्रकरण दर्ज करवाया था?

कई नंबरों से किया था परेशान

इस पूरे मामले में युवती ने दूसरी बार आज प्रकरण दर्ज करवाया हैं, पूर्व में युवती ने 04 सितंबर को भी प्रकरण दर्ज करवाया था। तब आरोपी कई नंबरों से युवती को परेशान कर प्रताड़ित कर रहा था, हालांकि उक्त नंबर आरोपी के नहीं थे, इस मामले की जांच के दौरान पुलिस ने कुल 24 नंबर चिन्हित करके व्हाट्सएप के कैलिफोर्निया स्थित ऑफिस से जानकारी भी मांगी थी, किंतु इन नंबरों को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली थी।

आरोपी युवती को घटना वाले दिन तालाब के किनारे पर ले गया, जहां पर युवती के साथ रेप किया व जान से मारने की धमकी दी थी। पर पीड़िता डर के कारण चुप रही व घटना के बारे में किसी को भी नहीं बताया था। एक दिन पूर्व फिर बुधवार शाम के समय आरोपी ने पीड़िता को रोकने का प्रयास किया था, जिसके बाद युवती थाने पर पहुंची व पुलिस ने अपहरण, दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

टीआई समीर पाटीदार के अनुसार पीड़िता ने थाने पर आकर पूरा घटनाक्रम बताया था, जिसके आधार पर वैधानिक कार्रवाई की गई है। आरोपी पूर्व में भी युवती को परेशान कर चुका हैं, उस मामले में भी प्रकरण दर्ज कर तब आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका था।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button