International
ऋषि सुनक सौ सांसदों की न्यूनतम नामांकन सीमा हासिल करने के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की दौड़ में
ब्रिटेन ,23 अक्टूबर। ब्रिटेन की कंजरवेटिव पार्टी के ऋषि सुनक एक सौ सांसदों का समर्थन मिलने के बाद पार्टी के अगले नेता और देश के प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में शामिल हो गए हैं। कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने पद से इस्तीफा दे दिया था। इस बीच, पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी अपनी छुट्टियां खत्म कर प्रधानमंत्री चुनाव के लिए लंदन वापस आ गये हैं।
इस चुनाव में यदि ऋषि सुनक के प्रतिद्वंद्वी को टोरी के सौ सदस्यों का समर्थन नहीं मिलता है तो वे पार्टी के अगले नेता और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बन जाएंगे। नामांकन ब्रिटिश समय के अनुसार सोमवार को दोपहर दो बजे तक ही किये जा सकते हैं। परिणाम की घोषणा 28 अक्तूबर शुक्रवार को होगी।
Follow Us