Entertainment

ऋतिक रोशन और होम्बले फिल्म्स की बनीं जबरदस्त जोड़ी, पैन-इंडिया फिल्म में करेंगे धमाका!

मुंबई। होम्बले फिल्म्स, जो आज के वक्त में इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम बन चुका है, एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में देकर नए बेंचमार्क सेट कर रहा है। अब सबसे बड़ी और दिलचस्प बात ये है कि इस प्रोडक्शन हाउस ने ऑफिशियली सुपरस्टार ऋतिक रोशन के साथ एक नए प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट कर दी है। इस अनाउंसमेंट के बाद से ही हर तरफ चर्चा शुरू हो गई है। वाकई में ये खबर ऋतिक रोशन के फैंस के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे देश के सिनेप्रेमियों के लिए भी किसी ट्रीट से कम नहीं है।

इसी को लेकर होम्बले फिल्म्स के फाउंडर विजय किरगंदूर ने कहा, “इस कोलैबरेशन को लेकर हम बेहद खुश हैं। होम्बले फिल्म्स में हमारा मकसद ऐसी कहानियाँ पेश करना है जो प्रेरणा दें और सीमाओं से परे जाकर लोगों के दिलों तक पहुंचें। ऋतिक रोशन के साथ जुड़ना हमारे उसी विज़न की ओर एक अहम कदम है, एक ऐसी फिल्म बनाना जहाँ इंटेंसिटी और इमैजिनेशन ग्रैंड स्केल पर मिलें। हम दर्शकों को एक ऐसा अनुभव देने के लिए कमिटेड हैं जो दमदार भी हो और यादगार भी।”

इस पर आगे बात करते हुए ऋतिक रोशन ने भी अपना उत्साह जताते हुए कहा, “होम्बले फिल्म्स ने सालों से कुछ बेहद खास और अलग कहानियाँ दर्शकों तक पहुंचाई हैं। अब उनके साथ जुड़कर एक जबरदस्त सिनेमाई अनुभव देने की कोशिश कर रहा हूँ। हम बड़े सपने देख रहे हैं और उसे हकीकत में बदलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।”

होम्बले फिल्म्स आज भारत की सबसे बड़ी कंटेंट क्रिएटर प्रोडक्शन हाउस में से एक बन चुका है। पिछले कुछ सालों में इस बैनर ने KGF चैप्टर 1 और 2, सलार: पार्ट 1 – सीज़फायर और कंतारा जैसी ब्लॉकबस्टर पैन इंडिया फिल्में दी हैं। सिर्फ कहानियों के स्तर पर नहीं, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी इस बैनर ने लगातार शानदार काम किया है और एक नया बेंचमार्क सेट किया है।

वहीं दूसरी तरफ, ऋतिक रोशन देश के सबसे बड़े और चहेते सुपरस्टार्स में से एक हैं। उनकी अलग पहचान, ज़बरदस्त ऑन-स्क्रीन प्रेज़ेंस और बेहतरीन एक्टिंग ने उन्हें इंडस्ट्री का एक अहम चेहरा बना दिया है। उन्होंने अब तक कई सुपरहिट फिल्में दी हैं और उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स भी फैंस में जबरदस्त उत्साह पैदा कर रहे हैं, ऐसे में वॉर 2 और क्रिश 4 जैसी बड़ी फिल्में उनके लाइनअप में शामिल हैं, जिनका बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है।

अब होम्बले फिल्म्स और ऋतिक रोशन की जोड़ी का ऐलान सामने आते ही फैंस का एक्साइटमेंट एक नए ही लेवल पर पहुंच गया है। ये खबर सुनकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है, और सबको बेसब्री से इंतज़ार है कि ये धमाकेदार कोलैबोरेशन क्या लेकर आने वाला है।

Related Articles

Back to top button