ऊर्जा साक्षरता अभियान: जिला प्रशासन ने की बिजली बचाने की अपील

[ad_1]
शाजापुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

नगर में 29 वार्डों में शुक्रवार को ऊर्जा साक्षरता अभियान चलाया गया। इसके लिए कलेक्टर के निर्देशन में नगर के 29 वार्डों के लिए दल बनाए गए थे। इन दलों ने वार्डवासियों को ऊर्जा के अपव्यय को रोकने के संबंध में जानकारी दी। दल द्वारा एप पर नागरिकों का पंजीयन एवं सर्टिफिकेशन कर उन्हें उषा मित्र, ऊर्जा साक्षर बनाया गया।
अभियान के दौरान नगर वासियों को विद्युत बचत के उपाय बताते हुए सुबह 11 बजे से 12 बजे तक 1 घंटे के लिए स्वैच्छिक रूप से बिजली उपकरण बंद रखने की अपील की गई। भ्रमण के दौरान नपा अध्यक्ष प्रेम जैन, अपर कलेक्टर मंजूषा विक्रांत राय, कार्यपालन यंत्री पीआईयू कोमलचंद्र भूतड़ा, जिला कोषालय अधिकारी एवं ऊर्जा साक्षरता अभियान नोडल अधिकारी जीएल गुवाटिया आदि शामिल थे।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us