Uncategorized

ऊर्जा संरक्षण चित्रकला प्रतियोगिता New Era Progressive School के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

कोरबा, 22 नवंबर । न्यू ऐरा प्रोग्रेसिव स्कूल (New Era Progressive School) में अध्ययनरत कुण् आसिन अंसारी कक्षा आठवीं एवं आर्यान श्रीवास कक्षा पाँचवीं द्वारा राज्यस्तरीय ऊर्जा संरक्षण चित्रकला प्रतियोगिता 2022 में भाग लिया। जिसमें कुण् आसिन अंसारी ग्रुप दृ बी में सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करते हुए सात हजार पांच सौ रूण् का चैक प्राप्त कर सम्मानित हुई एवं आर्यन श्रीवास ग्रुप दृ ऐ में सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करते हुए सात हजार पांच सौ रूण् का चैक प्राप्त कर सम्मानित हुए। शाला परिवार उनको बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।

Related Articles

Back to top button