ऊन का कुख्यात जिलाबदर: आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने वाले आरोपी मुकेश को 6 माह के लिए जिला बदर किया

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Khargone
- The Accused Mukesh, Who Was Indulging In Criminal Activities, Was Imprisoned In The District For 6 Months.
खरगोन4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

ऊन थाना अंतर्गत चारण बस्ती तालाब के पार के 25 वर्षीय आरोपी मुकेश पिता सुरेंद्र को आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने के कारण कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम ने 6 माह के लिए जिला बदर किया है।
आरोपी मुकेश आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होकर लड़ाई झगड़ा, मारपीट कर लोगों को डराना धमकाना चोरी करना, अवैध हथियार रखना, अवैध रेत परिवहन करने जैसे 6 प्रकरण दर्ज है। इनमें पांच प्रकरण न्यायालयों में प्रस्तुत किए गए हैं। मारपीट, गाली गलौज व जान से मारे जाने की धमकी का प्रकरण थाना ऊन में पंजीबद्ध है।
कलेक्टर कुमार ने आरोपी मुकेश को जिला बदर अवधि में खरगोन जिले के राजस्व सीमा और समीपवर्ती धार, इंदौर, देवास, खण्डवा, बड़वानी और बुरहानपुर जिले की राजस्व सीमाओं में प्रवेश नहीं कर सकेगा।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us