ऊना में इनोवा ट्रक से टकराई: मैहतपुर हादसे में मध्य प्रदेश के 7 लोग घायल; नैना देवी दर्शन करने जा रहे थे

[ad_1]

ऊना6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
ऊना के मैहतपुर में मध्यप्रदेश के पर्यटकों की कार ट्रक से टकराई। - Dainik Bhaskar

ऊना के मैहतपुर में मध्यप्रदेश के पर्यटकों की कार ट्रक से टकराई।

हिमाचल में ऊना के मैहतपुर में मध्य प्रदेश के पर्यटकों की कार ट्रक से टकरा गई। जिसमें कार सवार 7 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। कैसला निवासी हरि श्रीवास ने बताया कि उन्होंने पठानकोट से इनोवा कार हिमाचल में देवी दर्शनों के लिए हायर की थी।

शुक्रवार को वह अपने परिवार के साथ कांगड़ा ज्वाला जी में देवी दर्शनों के बाद शक्ति पीठ नैना देवी जा रहे थे। इसी दौरान मैहतपुर बाजार में कार ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इनोवा का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे की सूचना पाकर मैहतपुर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस में अस्पताल पहुंचाया।

ऊना के मैहतपुर में कार की टक्कर के बाद घायल हुए पर्यटक।

ऊना के मैहतपुर में कार की टक्कर के बाद घायल हुए पर्यटक।

घायलों में हरि श्रीवास, विपन, शिवानी, निधि, किरण और साक्षी शामिल हैं, जबकि कार ड्राइवर हीरा सिंह फिरोजपुर (पंजाब) का रहने वाला है। सभी का इलाज ऊना अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button