Entertainment

उसने मेरी गर्लफ्रेंड को खींचा…जॉन अब्राहम से राइवलरी पर डिनो मोरियो ने तोड़ी चुप्पी

जॉन अब्राहम और डिनो मोरियो मॉडलिंग की दुनिया से बॉलीवुड मे कदम रखने वाले एक्टर्स हैं. एक वक्त था, जब मॉडलिंग की दुनिया में दोनों का काफी नाम था. फिर दोनों ही एक्टिंग की दुनिया में आ गए. बॉलीवुड में भी दोनों की राइवलरी यानी मुकाबले को लेकर खूब चर्चा होती थी. अब पहली बार डिनो मोरिया ने जॉन से अपने मुकाबले पर चुप्पी तोड़ी है.

सिद्धार्थ कन्नन से बात करते हुए डिनो मोरिया ने कहा कि हमारे बीच कोई रावलरी नहीं थी. उन्होंने कहा, “लोगों के दिमाग में राइवलरी तब आई, जब मेरा बिपाशा से ब्रेकअप हुआ और उसने बिपाशा को डेट करना शुरू किया. तो लोगों के दिमाग में ये चलता था कि उसने मेरी गर्लफ्रेंड को डेट करना शुरू कर दिया.”

उन्होंने कहा कि हम दोनों का रिश्ता अच्छा है. उन्होंने कहा कि वो आज जहां भी हैं, मैं उनके लिए खुश हूं. उन्होंने कहा, “जब हमने करियर शुरू किया था सब कहते थे कि मॉडल एक्टिंग नहीं कर सकते हैं. पर हमने साबित किया कि हम हैं, देख लो, फिल्म हिट हुई है. तो इसका मतलब ये नहीं है कि मॉडल एक्टिंग नहीं कर सकते, मॉडल एक्टिंग कर सकते हैं.”

जॉन-बिपाशा और अपने रिश्ते पर बताई ये बात

बिपाशा से रिश्ता टूटने और फिर बिपाशा का जॉन को डेट करने के सवाल पर डिनो ने कहा, “हमारा (बिपाशा और डिनो का) रिश्ता टूट चुका था. उसके करीब 10 महीने बाद..मेरा बिपाशा की राहें अलग हो चुकी थीं. मैंने किसी और को डेट करना शुरू कर दिया था. वो सिंगल थी. फिर जॉन और उन्होंने डेट करना शुरू किया. इसमें अजीब लगने वाली बात या दुश्मनी की बात क्यों है.”

डिनो मोरिया ने कहा कि लोगों के दिमाग में था कि उसने मेरी गर्लफ्रेंड को खींचा. मैंने बोला ऐसा कुछ नहीं है. हम तो बातें किया करते थे. हम तीनों बातें किया करते थे. ये बेहद सिंपल था. पर लोगों ने इसे कुछ और ही बना दिया था.

Related Articles

Back to top button