उल्टी-दस्त का कहर जारी: पचरीपानी में एक युवक की मौत, पांच व्यक्ति जिला अस्पताल में भर्ती, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Anuppur
- One Youth Died In Pacharipani, Five People Admitted To District Hospital, Health Department Alert
अनूपपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

अनूपपुर, जिला मुख्यालय से 15 किमी. दूर ग्राम पंचायत लखनपुर के बैगा बाहुल्य पचरीपानी टोला में अचानक उल्टीदस्त से पीड़ित एक 28 वर्षीय युवक की अस्पताल लाने के पहले ही मौत हो गई थी। वहीं उल्टी दस्त से पीड़ित 5 लोगों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय अनूपपुर में एंबुलेंस के माध्यम से लाकर भर्ती किया गया है।
ग्रामीणों से बातचीत कर उल्टीदस्त व अन्य तरह की बीमारियों से पीड़ित बैगा समाज के ग्रामीणों का उपचार कर औषधियां वितरण की गई। गंभीर रूप से पीड़ित 5 बैगा परिवारों के सदस्यों को एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया है।
मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एससी राय ने क्षेत्र की एएनएम को एक सप्ताह तक स्थिति पर नजर बनाए रखने और टोले में साफ-सफाई के साथ पेयजल व्यवस्था की शुद्धता के लिए कार्य करने के निर्देश दिए हैं।

मंगलवार की शाम पड़ोस के गांव बैहार के 28 वर्षीय रजन बैगा जो अपने ससुर की मृत्यु पर राखफूल के लिए अपने गांव बैहार से पचरीपानी आया हुआ था। दो-तीन दिनों से बुखार और उल्टी दस्त से पीड़ित था। मंगलवार की शाम अस्पताल लाने के लिए एंबुलेंस को सूचना दी गई। एंबुलेंस के पहुंचने के पूर्व ही रजन बैगा की मौत हो गई।
जिसके बाद गांव में अन्य लोगों को उल्टी दस्त की शिकायतों पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर रात कुछ लोगों को जिला चिकित्सालय उपचार के लिए भर्ती कराया और बुधवार की दोपहर उल्टी दस्त से पीड़ित अन्य लोगों को भी जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण शर्मा ने बताया कि उल्टी दस्त की शिकायतों पर पीड़ितों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां उपचार जारी है। टोला-मोहल्ला में अन्य व्यक्तियों का परीक्षण कर औषधियां वितरण की गई है और पानी उबालकर पीने और अन्य तरह की सतर्कता बरतने की बात कही गई है। क्षेत्र की एएनएम को निरंतर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।

Source link