सुशासन तिहार : बेमेतरा जिले के सहसपुर में उतरा सीएम साय का हेलीकॉप्टर, बरगद पेड़ के नीचे लगाई चौपाल, 3.33 केव्ही विद्युत सब स्टेशन की दी सौगात

रायपुर, 6 मई 2025/ सुशासन तिहार के तीसरे चरण के दूसरे दिन मंगलवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आकस्मिक दौरे पर बेमेतरा जिले के ग्राम सहसपुर पहुंचे। मुख्यमंत्री के आगमन पर ग्रामीणों ने उनका फूल माला पहनाया और आरती कर स्वागत किया। उन्होंने गांव में बरगद पेड़ के निचे चौपाल लगाई, जहां खाट पर बैठकर उन्होंने ग्रामीणों की समस्या सुनी और योजनाओं का फीडबैक लिया। इससे पहले सीएम साय ने 13वीं- 14वीं शताब्दी में कवर्धा के फणीवंशीय राजाओं द्वारा निर्मित शिव मंदिर के दर्शन किए।

मुख्यमंत्री साय ने की घोषणाएं:-
1. हायर सेकेंडरी स्कूल के लिए नए भवन को मिली स्वीकृति।
2. 13 वीं-14 वीं शताब्दी में फणी नागवंशी राजाओं द्वारा निर्मित शिव मंदिर व हनुमान मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण की घोषणा।
3. 33 केव्ही विद्युत सब स्टेशन की घोषणा।

बता दें कि 5 मई से सुशासन तिहार के तीसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है जो 31 मई तक चलेगी। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आकस्मिक दौरे पर निकलेंगे। सीएम साय किसी भी जिले में पहुंचकर आमजनों से सीधे संवाद करेंगे और ग्रामीणों से मिलकर योजनाओं के क्रियान्वयन का फीडबैक लेंगे। वे समाधान शिविरों में भी शामिल होंगे और लोगों की समस्याओं को मौके पर ही सुनकर समाधान की दिशा में कार्य करेंगे।
