उर्दू स्कूल बंद होने की कगार पर: बैतूल में शिक्षा विभाग पर लगे पोर्टल में हेराफेरी के आरोप, बोर्ड अध्यक्ष ने FIR की मांग की

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Betul
- Allegations Of Rigging In The Portal Against The Education Department In Betul, The Board President Demanded An FIR
बैतूल14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बैतूल जिले के एक मात्र हिन्दी उर्दू स्कूल में पिछले कई सालों से उर्दू विषय के शिक्षक के ना होने से आज हिन्दी उर्दू स्कूल बंद होने की कगार पर आ गया है। इसे लेकर जिला वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने संकुल प्राचार्य और डीईओ पर गंभीर आरोप लगाए है। अध्यक्ष ने इस मामले में पोर्टल पर हेराफेरी करना बताते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
आरोप है कि शिक्षा विभाग ने उक्त स्कूल में संबंधित विषय के शिक्षक की नियुक्ति न कर अन्य विषय की एक महिला शिक्षक को नियुक्त कर दिया गया है। हाल ही में हुए स्थानांतरों में शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने व्यापक भ्रष्टाचार कर अनियमितता की है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्थानांतरण के पहले पोर्टल को अपडेट न कर मनमर्जी से तबादले कर दिए। उर्दू स्कूल में जिस विषय के शिक्षक की जरूरत थी, उसे पोर्टल पर न दिखाकर अन्य विषय दिखा दिया गया।
उर्दू स्कूल के माध्यमिक विभाग में 15 छात्रों पर 3 शिक्षक पहले से नियुक्त होने के बाद भी चौथे शिक्षक की नियुक्ति सारे शिक्षा विभाग की आपत्ति के बाद भी कर दी गई। जो कि सामाजिक विज्ञान विषय की महिला शिक्षक है। उर्दू स्कूल में पहले से ही सामाजिक विज्ञान के हरीश पाटिल मौजूद है। शिक्षा विभाग के पोर्टल पर हेरा फेरी कर विषय की रिक्तता बताकर तबादला कर दिया गया। जबकि जिस स्कूल से महिला शिक्षक का स्थानांतरण किया गया आज वो स्कूल शिक्षक विहिन हो गया है। बैतूल जिला वक्र्फ बोर्ड के अध्यक्ष हाजी शमीम खान ने शिक्षा विभाग के पोर्टल पर हेरा फेरी करने वालों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
एफआईआर की मांग, नहीं होने पर होगा आंदोलन
यदि विभाग द्वारा एफआईआर नहीं दर्ज की जाती है तो नगर में न आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है।हाजी शमीम ने बताया कि उर्दू हिन्दी स्कूल में उर्दू विषय के 2 शिक्षक होने चाहिए एक प्राइमरी और दूसरा माध्यमिक में पद होने के उपरांत भी इसे अधिकारियों द्वारा छुपाया गया।
और पोर्टल पर नहीं दर्शाया गया जिसके कारण हिंदी उर्दू माध्यमिक शाला में प्राथमिक एवं माध्यमिक दोनों शालाओं में उर्दू के शिक्षक नहीं मिल पाए शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने साजिश कर हिंदी उर्दू माध्यमिक शाला को बंद कराने का प्रयास किया है जिसको लेकर वह उग्र आंदोलन करेंगे तथा शिक्षा विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों पर एफ आई आर दर्ज कराने की मांग करेंगे।
Source link