उर्जाधानी में जुगाड़ से बिजली की आपूर्ति: पावर हाउस इलाके में हो रही बांस बल्ली के सहारे बिजली की आपूर्ति, हादसों का बना रहता है खतरा

[ad_1]

सिंगरौलीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

प्रदेश की उर्जाधानी सिंगरौली जिले में लापरवाह सरकारी सिस्टम की वजह से हर विभाग यूं तो सुर्खियों में बना रहता है, लेकिन इस बार बिजली विभाग की लचर व्यवस्था ने आम आदमी की जिंदगी खतरे में डाल दी है। मामला जिले के खैराही गांव का है, जहां अडानी का पावर प्लांट है। उस गांव में बिजली की आपूर्ति बांस बल्ली के सहारे की जा रही है।

बिजली विभाग की इस अजीबो गरीब जुगाड़ सिस्टम को देखकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे, लेकिन विभाग के इसी शार्ट कट जुगाड़ में कई लोगों की जिंदगी खतरे में डाल दी है, क्योंकि इस बांस बल्ली के सहारे हाई बोल्टेज बिजली की सप्लाई की गई है। कई बार विभाग के आला अधिकारियों सहित जिले के डीएम तक इसकी शिकायत की गई, लेकिन नतीजा सिफर रहा।

कई ग्राम पंचायतों में इसी तरह हो रही है आपूर्ति

बांस बल्ली के सहारे बिजली की आपूर्ति करने वाला सिर्फ एकलौता खैराही गांव ही नही है, बल्कि कई अन्य गांव भी है जहां इसी तरह का सरकारी सिस्टम जुगाड़ से काम चला रहा है। इस तरह की बिजली आपूर्ति से कई बार लोगों व मवेशियों की जान जा चुकी है, लेकिन इसके बावजूद भी विभाग कुम्भकरणी नींद में सो रहा है।

ग्रामीणों के सामने ये है समस्या
बिजली विभाग की इस लचर सरकारी सिस्टम से ग्रामीण परेशान है, उन्हें इस बदहाल व्यवस्था से हर पल खतरे का डर बना रहता है। इस लचर व्यवस्था का कई बार विरोध भी किए, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला, इसलिए थक हार कर अब मौन धारण कर लिए हैं। बिल का अगर समय पर भुगतान नहीं हुआ तो बिजली ही कई दिनों के लिए काट दी जाती है। ऐसे में मजबूर और परेशान होकर इस बदहाल व्यवस्था से लोग संतुष्ट हो गए हैं। अब यह कह रहे हैं कि किसी तरह बिजली गांव में आ तो रही है न।

बिजली विभाग के अधिकारी का वही जवाब
वहीं जब इस बारे में बिजली विभाग के मुख्य अभियंता आर.के मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने रटा रटाया जवाब देकर कहा कि आपने जानकारी दी है चेक कराते हैं।

क्या कहते हैं जिलाधिकारी
इस बारे में कलेक्टर ने कहा कि मामले की जानकारी बिजली विभाग को दे दी है, इसमें जहां पोल की आवश्यकता होगी लगवाया जाएगा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button