रतलाम में पुष्पा स्टाइल में रावण: कमजोर स्ट्रक्चर के कारण टेढ़ा हुआ रावण का पुतला, दर्शक बोले – पुष्पा लुक में नजर आ रहा रावण

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • The Effigy Of Ravana Crooked Due To Weak Structure, The Audience Said Ravana Is Seen In Pushpa’s Look

रतलाम23 मिनट पहले

पुष्पा स्टाइल में रावण

रतलाम के पोलो ग्राउंड में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में रावण का पुतला पुष्पा लुक में नजर आया है। दरअसल नगर निगम द्वारा बनवाए गए रावण के पुतले का स्ट्रक्चर कमजोर होने की वजह से रावण का पुतला एक और झुका हुआ नजर आ रहा है। लेकिन इस झुके हुए पुतले को देखकर स्टेडियम में मौजूद दर्शक इसे मशहूर फ़िल्म पुष्पा के लुक से तुलना करते नजर आ रहे है। वहीं, सोशल मीडिया पर भी रावण के खास लुक के चर्चे हैं।

दरअसल रतलाम में दशहरे के मौके पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में 51 फीट ऊंचे रावण के पुतले का निर्माण किया गया है जो कमजोर स्ट्रक्चर के कारण एक और झुका नजर आ रहा है। हालांकि पुतले में कमी के बावजूद कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे दर्शक इस रावण के पुष्पा लुक बता रहे हैं। बहरहाल इस कमजोर रावण के पुतले ने दर्शकों का मनोरंजन जरूर किया है लेकिन दशहरे और रावण दहन पर लाखों रुपए खर्च करने वाले नगर निगम के टेंडर की बंदरबांट करने की व्यवस्थाओं की पोल भी रावण के इस पुष्पा लुक ने खोल दी है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button