उमा बोलीं- मुझे दुख है गली-गली बिक रही शराब: कहा- अज्ञातवास में नहीं रह सकती हूं, मेरी सुरक्षा व्यवस्था ही ऐसी है

[ad_1]
डिंडौरी3 घंटे पहले
मुझे दुख है कि धार्मिक स्थलों में भी गली-गली अवैध शराब बिक रही है। मुझे पार्टी के नेताओं और सरकार पर भरोसा है। उन्होंने कहा है कि नई शराब नीति में सब बदल देंगे, लेकिन अब मुझे आशंका है। मैंने शिवराज जी से बोला है कि पहले मैं नई शराब नीति का ड्राफ्ट देखूंगी। जबलपुर भेड़ा घाट जैसे धार्मिक स्थलों में गली-गली अवैध शराब बिक रही है। सरकार को लोग अच्छी रिपोर्ट नहीं भेज रहे हैं। सरकार जब शराब की वैध बिक्री पर ही रोक लगा दे तो जब वैध शराब ही लोग नहीं पी पाएंगे तो अवैध शराब बिक्री ही नहीं होगी। यह कहना है प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेत्री उमाभारती का। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने जबलपुर से अमरकंटक जाते समय डिंडौरी रेस्ट हाउस में पत्रकारों से चर्चा की है।
नर्मदा भक्त साफ-सफाई करें
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने नर्मदा नदी में बढ़ते प्रदूषण पर कहा कि हजारों साल से नर्मदा मैया बह रही है। सरकार के भरोसे थोड़े ही है। नर्मदा भक्त साफ सफाई करें। गंदगी को न मिलने दे। नर्मदा किनारे गंदगी न करे। केंद्र सरकार ने स्वच्छता अभियान चलाया शौचालय बनवाए, इससे गंदगी कम हुई है। पहले तो नर्मदा के किनारे चलना मुश्किल था। मैंने खुद गंगा नदी के किनारे उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के लगभग चार हजार गांवों को ओडीएफ करवाया था। नदी के किनारे होने वाले धार्मिक आयोजनों में साधु-संत भी अपील करे कि श्रद्धालु गंदगी न फैलाए, साफ सफाई करें।
सरकार का काम लोगों के भलाई करना है
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि सरकार का काम सरकारी स्कूलों में अच्छी शिक्षा, सरकारी अस्पतालों में अच्छा इलाज, प्रदेश में अच्छी सड़कें बनवाना, भ्रष्टाचार मुक्त शासन, अच्छी कानून व्यवस्था और बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने का है।
अज्ञातवास में नहीं एकांत में रहने की कोशिश है
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि मैं अज्ञातवास में नहीं रह सकती हूं। मेरी सुरक्षा व्यवस्था ही ऐसी है लेकिन कुछ समय के लिए जरूर एकांत में रहने का विचार कर रही हूं। क्योंकि ये दीक्षा संन्यास का मेरा तीसवां साल है।
Source link