उमरिया विधायक का लोकगीत पर नृत्य: मप्र स्थापना दिवस पर कलाकारों ने मचाई लोक संस्कृति से जुड़े लोकगीतों- नृत्यों की धूम

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Umaria
  • On The Foundation Day Of MP, Artists Created A Smattering Of Folk Songs And Dances Related To Folk Culture

उमरियाएक घंटा पहले

उमरिया जिला मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन में मप्र स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में बच्चों सहित जिले के कलाकारों ने हिस्सा लिया और प्रस्तुति दी। वहीं विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह ने भी लोकगीतों पर कलाकारों के साथ जमकर नृत्य किया।

कार्यक्रम की शुरुआत में आर सी स्कूल के बच्चों ने मां सरस्वती के वंदना की प्रस्तुति दी, जिसके बाद नवोदय स्कूल के छात्रो ने मप्र गान का गायन किया। वहीं जिले के अलग अलग क्षेत्रों से कलाकारों ने भी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। धतूरा गांव से आए दल ने दीपावली गीत और नृत्यों, मजवानी कला गांव के दल आदिवासी गीत तथा नृत्य, रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय के छात्रों ने लोकगीत तथा नृत्य, ममता वर्मा ने देश भक्ति तथा माटी की सुगंध से जुड़े लोकगीतों की प्रस्तुति दी। लोकगीत शुरू होते ही विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह अपने आप को रोक नहीं पाए और कलाकारों के साथ नृत्य करने लगे। विधायक शिवनारायण सिंह को नृत्य करके देख दर्शकों ने वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button