SPIC गाड़ी में बैठे सांसद, रेलवे डीआरएम: लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन तक किया निरीक्षण, प्लेटफॉर्म को लेकर देखी जगह

[ad_1]

इंदौर8 घंटे पहले

गुरुवार को SPIC (सेल्फ प्रोपेल्ड इंस्पेक्शन कार) में सांसद शंकर लालवानी और डीआरएम विनीत गुप्ता सहित रेलवे के अधिकारी लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां प्लेटफॉर्म की संख्या बढ़ाने सहित नया स्टेशन तैयार करने के संबंध में चर्चा की गई। इसके पहले सांसद और अधिकारियों ने इंदौर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।

गुरुवार को सांसद सहित रेलवे के अधिकारी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने ड्राइंग के जरिए स्टेशन पर होने वाले डेवलपमेंट को देखा। साथ ही दिक्कतों के संबंध में भी बात की। इसके बाद सांसद व रेलवे अधिकारी प्लेटफॉर्म 6 से SPIC में बैठकर लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन के लिए निकले। इस दौरान उन्होंने रास्ते में कई विषयों पर चर्चा की।

निरीक्षण के दौरान मैप देखते अधिकारी व सांसद।

निरीक्षण के दौरान मैप देखते अधिकारी व सांसद।

इंदौर रेलवे स्टेशन के विकास का मॉडल तैयार
सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि पूर्व में इंदौर रेलवे स्टेशन के संबंध में उनकी रेल मंत्री से मुलाकात हुई थी। एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाने के लिए इंदौर के रेलवे स्टेशन को लिया है। इसका कॉन्सेप्ट लगभग फाइनल हो गया है। हम कुछ इश्यू पर अधिकारियों से चर्चा कर रहे है। इंदौर रेलवे स्टेशन के विकास का मॉडल बनकर तैयार हो गया है। वे बोले पार्क रोड रेलवे स्टेशन से जोड़ने, बॉटल नेक शास्त्री ब्रिज सहित अन्य मसलों पर शुक्रवार को रेलवे, मेट्रो और निगम अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके लिए एक कॉमन प्रपोजल तैयार करेंगे।

इंदौर रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण।

इंदौर रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण।

पार्क रोड स्टेशन पर बन सकता है एक और प्लेटफॉर्म
दूसरे स्टेशन के साथ-साथ जो पार्क रोड का स्टेशन है उसका भी कम्बाइंड विकास किया जाए इस पर रेल मंत्री ने सहमति दी है। नई बिल्डिंग बनाने के साथ अन्य आवश्यक कार्य किए जाएंगे। भविष्य को देखते हुए प्लेटफॉर्म बनाने की योजना है। पार्क रोड स्टेशन पर पांच व छह प्लेटफॉर्म है। वहां एक और प्लेटफॉर्म बन सकता है। जो पिट है उसे शिफ्ट करने की बात चल रही है। वे बोले कि देवास से इंदौर का डबलिंग का काम भी दो माह में पूरा हो जाएगा। इंदौर-दाहोद वाले काम का टैंडर हो चुका है, आने वाले समय में जल्द इसका काम शुरु होगा। इंदौर-खंडवा ब्रॉडगेज का काम होना है। इसके सर्वे का काम तेजी से चल रहा है।

लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन का किया निरीक्षण।

लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन का किया निरीक्षण।

लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन के नाम पर भी विचार, नया स्टेशन व प्लेटफॉर्म भी
सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि पार्क रोड स्टेशन के नाम को लेकर भी विचार किया जा रहा है। नामकरण को लेकर म.प्र. शासन के माध्यम से रेलवे को भेजेंगे। लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन आने वाले समय में प्रमुख स्टेशन बन सकता है। क्योंकि जिस प्रकार का लोड है, वहां भी नया स्टेशन बनाने की संभावना है। वहां प्लेटफॉर्म किस प्रकार बन सकते है आज इसे लेकर प्रांरभिक मुआयना किया गया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button