Chhattisgarh

उफनते नाले को पार करना व्यक्ति को पड़ा भारी, डूबने से हुई मौत, मौके पर पहुंची NDRF की टीम

सूरजपुर ,04 अगस्त I जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां सूरजपुर के जंगल से वापस आते वक्त उफनते नाले को पार करना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। व्यक्ति नाले को पार करने के दौरान पानी की तेज बहाव में बह गया। भैयाथान के मानिक नाला की घटना है।

मिली जानकारी के अनुसार सूरजपुर के मानिक नाला उफान पर था। इसी बीच एक व्यक्ति नाला पार करने की कोशिश किया और नाले में बह गया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम। 1 घंटे की कड़ी मशकक्त के बाद एनडीआरएफ ने व्यक्ति की लाश बरामद किया है।  मृतक का नाम सालिक राम भैयाथान क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button