स्मार्ट सिटी की स्मार्ट रोड का मामला: सीईओ माथुर बोलीं- काम को रफ्तार देने मजदूरों को बढ़ाएं

[ad_1]

ग्वालियर4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

स्मार्ट रोड बनाने के काम को रफ्तार दी जाए। यदि साइट पर मजदूर कम हैं, तो एलएडंटी कंपनी मजूदरों की संख्या को बढ़ाए। राजपाएगा रोड को जल्द से जल्द बाधा रहित किया जाए, इससे ट्रैफिक बिना रूकावट के चल से। राजपाएगा के अलावा आमखो रोड़ के काम में भी तेजी लाए जाए। ये निर्देश ग्वालियर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन की सीईओ नीतू माथुर ने गुरुवार को समीक्षा बैठक के दौरान दिए।

मोतीमहल स्थित कंट्रोल कमांड सेंटर पर आयोजित समीक्षा बैठक में सीईओ माथुर ने बिंदुवार रूप से परियोजनाओं की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली। प्रत्येक दिन के हिसाब से कार्य की प्रगति रिपोर्ट बनाई जाए ताकि कार्य में लापरवाही मिलने पर संबंधित निर्माण एजेंसी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा सके।

7 दिन में सर्वे रिपोर्ट बनाएं
स्मार्ट रोड परियोजना के अंतर्गत जिन रोड पर अंडर ग्राउंड केबलिंग नहीं हो सकती उनकी एक सर्वे रिपोर्ट बनाकर 7 दिन में प्रस्तुत करने के निर्देश सीईओ ने अधिकारियों को दिए। वही बैठक में राजपाएगा रोड पर निगम से समन्वयन कर अमृत के का र्यो की एनओसी लेने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

समीक्षा बैठक में महाराज बाड़ा स्थित गोरखी परिसर में निर्माणाधीन मल्टी लेवल कार पार्किंग, आईएसबीटी, बेहटा रोड, गेंडे वाली सड़क सहित अन्य प्रगतिरत परियोजनाओं के ऊपर भी विस्तार से चर्चा की गई। सीईओ माथुर ने आईएसबीटी के निर्माण स्थल पर जमा पानी को निगम से समन्वय कर निकलवा कर तेज गति से कार्य को आरंभ करने के निर्देश भी बैठक में दिए।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button