Chhattisgarh

उप निरीक्षक जय मंगल पटेल सहित तीन पुलिसकर्मी हुए सेवानिवृत्त

रायगढ़, 01 अक्टूबर । पुलिस विभाग में सेवारत रहे सहायक उपनिरीक्षक जय मंगल पटेल, प्रधान आरक्षक चालक स्वास्तिक टोप्पो तथा आरक्षक बोनीफास एक्का अपनी अधिवार्षिकी आयु 62 वर्ष पूर्ण करने उपरांत जिला पुलिस बल रायगढ़ से कल सेवानिवृत्त हुए ।

विभागीय परंपरा अनुसार सेवानिवृत्ति के लिए पुलिस कार्यालय में सेवा सम्मान कार्यक्रम रखा गया था जिसमें पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना द्वारा उन्हें लंबी सेवा के लिए विभाग की ओर से कृतज्ञता प्रकट कर शॉल, श्रीफल, मोमेंटो भेंट कर सम्मान किया गया तथा उन्हें स्वस्थ व दीर्घायु की शुभकामनाएं दिए । एसपी श्री मीना सेवानिवृत्तों के पेंशन व देय अन्य स्वत्वों के संबंध में प्रभारी मुख्य लिपिक से जानकारी लेकर सेवानिवृत्तों से कहा गया कि विभागीय व निजी किसी भी प्रकार की समस्या आवें तो निसंकोच संपर्क करें । कार्यक्रम में सेवानिवृत्त के परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे ‍।

सेवानिवृत्त हुये उपनिरीक्षक जय मंगल पटेल थाना प्रभारी कोसीर के पद पर सेवा दिए हैं । वहीं प्रधान आरक्षक चालक स्वास्तिक टोप्पो पुलिस लाइन तथा बोनीफास एक्का थाना छाल में कार्यरत थे ।

Related Articles

Back to top button