Chhattisgarh
उप जेल सक्ती के बाहर जेलर से झूमाझटकी का वीडियो वायरल

नशे की हालत में पहुंचा पूर्व कैदी, जेलर से की बदतमीजी और चश्मा तोड़ा
सक्ती,15 अक्टूबर (वेदांत समाचार)। उप जेल सक्ती के बाहर जेलर से हुई झूमाझटकी का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गया है। जानकारी के अनुसार, तीजराम चौहान नामक व्यक्ति, जो पूर्व में इसी जेल से रिहा हुआ था, नशे की हालत में उप जेल के बाहर पहुंचा और अंदर बंद एक कैदी से मिलने की जिद करने लगा।
मना करने पर उसने जेलर सतीश चंद्र भार्गव से बदतमीजी की और हाथापाई करते हुए उनका चश्मा तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि तीजराम चौहान पहले डकैती के मामले में जेल में बंद रह चुका है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला।
वहीं, वायरल वीडियो में उप जेल के बाहर हुई मारपीट की पूरी घटना कैद है, जिसकी जांच प्रशासन द्वारा की जा रही है।
Follow Us