दैनिक भास्कर का गरबा-डांडिया महोत्सव आज से: 40 हजार वॉट के साउंड सिस्टम पर होगा गरबा, 60 मिनट का रहेगा ऑडियंस राउंड

[ad_1]

ग्वालियरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
फाइल फोटो - Dainik Bhaskar

फाइल फोटो

  • 3 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक चलेगा गरबा-डांडिया महोत्सव

ग्वालियर में दैनिक भास्कर और अराध्य के साथ होने वाला तीन दिवसीय गरबा डांडिया रास उल्लास सोमवार से तोरण वाटिका में शुरू होने जा रहा है। यह गरबा डांडिया महोत्सव इस बार कई मायने में खास रहने वाला है। कोविड के लगभग दो साल बाद होने वाले इस महोत्सव को खास बनाने के लिए इसमें 40 हजार वॉट के साउंड सिस्टम पर गुजराती और राजस्थान के गीतों पर शहरवासी माता की आराधना के साथ ही गरबा डांडिया का आनंद ले सकेंगे। इस गरबा डांडिया महोत्सव के लिए शहर के युवक-युवतियां काफी उत्साहित हैं।
500 प्रतिभागी एक साथ रिंग में गरबा करते दिखेंगे
रास उल्लास के लिए पंडाल सज गया है। गरबा महोत्सव का आयोजन तोरण वाटिका में होगा। महोत्सव की शुरुआत 3 अक्टूबर मतलब सोमवार से होने जा रही है जो 5 अक्टूबर तक चलेगा। इसमें रोजाना शाम 6 बजे से गरबा डांडिया की शुरुआत होगी। इस महोत्सव में लगभग 500 प्रतिभागी एक साथ रिंग में गरबा डांडिया के माध्यम से माता की आराधना करेंगे।
सेल्फी जोन भी रहेगा
– लोगों को गुजरात के गरबे का अनुभव हो इसलिए पूरे पंडाल को गुजराती थीम पर सजाया गया है। इसमें स्पेशल गरबा, नवरात्रि और दीपावली से जुड़े सेल्फी जोन भी बताए गए हैं।
हर रोज स्पेशल प्रस्तुति
महोत्सव में लोगों को हर दिन कुछ नया अनुभव देखने को मिले इसलिए रोजाना स्पेशल प्रस्तुतियां होंगी। इसमें टिमरी रेलगाड़ी, राधा-कृष्ण, चौकड़िया आदि प्रस्तुतियां होंगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button