रीवा में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़: 15 साल की बच्ची को घर में अकेला देख बांध दिए दोनों हाथ, फिर ले गया खेत, बड़ी बहन आई तो छोड़कर भागा

[ad_1]

रीवा3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • पनवान थाना अंतर्गत का मामला, दूसरे दिन पॉस्को सहित अन्य धारों का केस दर्ज

रीवा जिले के पनवार थाना अंतर्गत एक किशोरी से हैवानियत की कोशिश की गई है। पुलिस के मुताबिक आरोपी अंकित वर्मा पुत्र कामता प्रसाद वर्मा 20 वर्ष निवासी कंचनपुर के खिलाफ पनवार थाने में आईपीसी की धारा 354 एवं 7, 8 पॉस्को एक्ट का प्रकरण कायम किया है।

उसने 10 सितंबर की शाम 7 बजे समीपी ग्राम में किशोरी से छेड़छाड़ की है। परिजनों की मौजूदगी में 11 सितंबर को एफआईआर दर्ज हुई है। 12 सितंबर को न्यायालय के समक्ष पीड़िता के बयान हुए है। फिलहाल पनवार पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए संभावित स्थानों में दबिश दे रही है।

पीड़िता की जुबानी घटना की कहानी
15 साल की बच्ची ने बताया कि घटना दिनांक को मैं घर में अकेली थी। तभी आरोपी अंकित वर्मा घर पहुंच कर बोला माता पिता कहा है। किशोरी ने जब जवाब दिया कि घर वाले खेत गए है। इतना सुनते ही आरोपी की मनसा दूषित हो गई। उसने तुरंत साफी से मेरे दोनों हाथ बांध दिए। फिर आरोपी मुंह दबाकर खेत ले गया। घास में पटकर छेड़छाड़ शुरू कर दी।

इतने में बड़ी बहन आ गई। इसी बीच आरोपी डर गया, और छोड़कर भाग गया। रात में घर वाले पहुंचे तो आप बीती बताई। दूसरे दिन पनवार थाने आकर पीड़िता ने पूरी घटना की जानकारी दी। महिला पुलिस अधिकारियों ने पूछताछ करने के बाद प्रकरण कायम किया। इसके बाद कोर्ट के समक्ष पीड़िता के बयान हुए है। जिसके बाद पुलिस हरकत में आकर गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button