Chhattisgarh
KORBA : DGP ने IPS उदय किरण को सौंपा कोरबा के SP का अतिरिक्त प्रभार
कोरबा ,13 अक्टूबर । गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के पुलिस अधीक्षक उदय किरण को कोरबा जिले के एसपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। डीजीपी की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि कोरबा के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह 30 अक्टूबर 2022 तक विदेश प्रवास पर रहेंगे। इस अवधि में उनका प्रभार आईपीएस गोवर्धन राम ठाकुर को पूर्व के आदेश में दिया गया था। ठाकुर की चाची को ब्रेन हेमरेज के कारण हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

ठाकुर ने आवेदन देकर अनुरोध किया है कि उनकी देखभाल के लिए उन्हें रायपुर में रहना पड़ रहा है। इसलिए कोरबा का प्रभार किसी अन्य अधिकारी को दिया जाए। इसे देखते हुए जीपीएम जिले के पुलिस अधीक्षक उदय किरण को आईपीएस संतोष सिंह के अवकाश अवधि के दौरान कोरबा का प्रभार संभालने का आदेश दिया गया है।
Follow Us










