Chhattisgarh

उद्यान विभाग के ड्रिप योजना का लाभ लेकर किसान सीमोन ले रहे टमाटर की अच्छी फसल

जशपुरनगर। उद्यान विभाग के अंतर्गत संचालित टमाटर क्षेत्र विस्तार व नलकूप, ड्रिप योजना के तहत् जिले के किसानों को लाभान्वित किया जा रहा हैै। योजना का लाभ लेने वाले लाभान्वित किसान पत्थलगांव विकासखंड के ग्राम रेडे निवासी सीमोन एक्का पिता फिलमोन ने बताया कि वे पिछले कई वर्षों से पारंपरिक तरीकों से सब्जी की खेती करते आ रहे हैं। उन्होंने उद्यान विभाग के अधिकारियों से तकनीकी परामर्श लेकर उद्यान विभाग से ड्रिप का लाभ लिया और विभाग की ओर से उन्हें टमाटर उत्पादन के लिए प्रशिक्षण भी दिया गया।

किसान सीमोन ने बताया कि उद्यान विभाग के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण लेकर टमाटर का भरपूर उत्पादन कर रहें हैं और परिवार के आय में दोगुनी वृद्धि हुई है। किसान ने बताया कि 1 एकड़ रकबे से लगभग 1 लाख 50 हजार का आय प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि मैं उद्यान विभाग से हमेशा संपर्क में रहकर योजनाओं का लाभ लेता रहता हूं। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है।

Related Articles

Back to top button