उदित नारायण को आया हार्ट अटैक? सोशल मीडिया में आग की तरह फ़ैली खबर
मुंबई : बॉलीवुड के को दिल का दौरा पड़ने की खबर सोशल मीडिया में आग की तरह वायरल हो रही है. लेकिन क्या सच में उदित नारायण को दिल का दौरा पड़ा है? या ये महज एक अफवाह है, तो चलिए जानते हैं इस खबर की पूरी सच्चाई। उदित नारायण के हार्ट अटैक की खबरें पूरी तरह से गलत हैं। उनकी सेहत एकदम ठीक है। इन बातों का खंडन उदित नारायण के मैनेजर ने किया है।उदित नारायण के मैनेजर ने बताया है कि उनकी तबीयत एकदम ठीक है और गायक को कुछ नहीं हुआ है।
इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए उनका कहना है कि पता नहीं कहां से इस तरह की खबरें वायरल हो रही हैं। उनके पास लगातार फोन आ रहे हैं और ट्विटर पर खूब खबरें चल रही हैं, जिसके बाद उदित नारायण से उनकी बात हुई थी। ऐसे में वह भी काफी परेशान नजर आ रहे थे। मैनेजर के अनुसार उनको ऐसा लगता है कि ये अफवाहें नेपाल से फैलाई जा रही हैं। क्योंकि जिस नंबर से यह मैसेज भेजा जा रहा है, वह नेपाल का कोड नंबर है। उनके मैनेजर भी कल रात से चिंता में हैं कि आखिर कौन और क्यों इस तरह की गलत खबर देकर लोगों को परेशान कर रहा है।
