उदयपुरा में दो पक्षों में विवाद के बाद तनाव बढ़ा: पुलिस फोर्स तैनात, प्रशासनिक अधिकारी मौके पर रहे मौजूद

[ad_1]
रायसेनएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

रायसेन जिले के उदयपुरा में दो पक्षों के विवाद के बाद तनाव की स्थिति बन गई। घटना शनिवार शाम की है। आसपास के थानों से पुलिस बल को बुलाकर नगर में तैनात कर दिया गया है। प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद है और वे पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए है। इसके अलावा दोनों पक्षों के लोगों को समझाइश दी गई है।
पुलिस के वाहन भी लगातार नगर में भ्रमण कर रह है। वहीं कलेक्टर अरविंद दुबे और एसपी विकास कुमार शाहवाल भी उदयपुरा में ही मौजूद हैं । एएसपी अमृत मीणा ने बताया कि अब स्थिति नियंत्रण में है। आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर शांत किया।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us