Chhattisgarh

उत्तर प्रदेश-बिहार की महिलाओं ने मिलकर धूमधाम से मनाया सावन उत्सव, तीन महिलाएं बनीं “सावन क्वीन”

कोरबा, 23 जुलाई । उत्तर प्रदेश और बिहार की सांस्कृतिक विरासत और महिला शक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला एक खास अवसर पर, जब दोनों राज्यों की महिलाओं ने मिलकर “सावन उत्सव 2025” का भव्य आयोजन किया। हरियाली, पारंपरिक गीत-संगीत, साज-श्रृंगार और महिलाओं की भागीदारी ने इस उत्सव को अविस्मरणीय बना दिया।

मुख्य आकर्षण रहा – “सावन क्वीन प्रतियोगिता”, जिसमें दर्जनों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। पारंपरिक परिधानों, मेहंदी, गीत और नृत्य के माध्यम से उन्होंने नारी-सौंदर्य और सांस्कृतिक गरिमा को प्रस्तुत किया।

प्रतियोगिता में तीन महिलाओं को चुना गया “सावन क्वीन” के खिताब के लिए –

👑 प्रथम स्थान (सावन क्वीन 2025) – तारा सिंह
👉 पारंपरिक लुक, मेहंदी डिज़ाइन और झूला गीत प्रस्तुति ने सभी का दिल जीत लिया।

🥈 द्वितीय स्थान (सावन क्वीन रनर-अप) –
👉 लोकनृत्य और पारंपरिक वेशभूषा में गजब का आत्मविश्वास दिखाया।

🥉 तृतीय स्थान (सावन क्वीन सेकेंड रनर-अप) –रजनी ठाकुर

इस आयोजन में महिलाओं ने सावन के पारंपरिक गीत गाए, झूला झूले, और हरियाली तीज की पूजा-अर्चना भी की। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को एक मंच प्रदान करना था जहाँ वे अपनी प्रतिभा और संस्कृति को खुलकर अभिव्यक्त कर सकें।

Related Articles

Back to top button