ईरान-इजराइल युद्ध की आंच में फंसा कांकेर का बेटा, परिजनों ने प्रधानमंत्री से की अपील

कांकेर। ईरान-इजराइल युद्ध की आंच अब छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले तक पहुंच गई है। जिले के भानुप्रतापपुर ब्लॉक के ग्राम कन्हारगांव निवासी मयंक साहू ईरान में फंसे हुए हैं। मयंक मर्चेंट नेवी कंपनी में कार्य के लिए ईरान गए थे, लेकिन युद्ध के हालात के चलते अब तक उनकी वापसी नहीं हो सकी है।
मयंक के परिजन बेटे की सलामती और सुरक्षित वापसी को लेकर बेहद चिंतित हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर बेटे की सुरक्षित वापसी की अपील की है। मयंक के पिता गंधर्व साहू ने बताया कि युद्ध शुरू होने के बाद से परिवार का दिन-रात एक सा हो गया है। हर पल यह डर सता रहा है कि बेटा किस स्थिति में होगा।
उन्होंने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री से अपील की है कि मयंक को जल्द से जल्द सुरक्षित भारत लाया जाए। मयंक ने चेन्नई से मर्चेंट नेवी का कोर्स किया था, जिसके बाद उन्हें ईरान की एक मर्चेंट कंपनी में नौ महीने के अनुबंध पर नौकरी मिली। वह पिछले छह महीनों से ईरान में कार्यरत हैं।