Business

उत्तराखंड : उद्यान विभाग में भर्ती की योग्यता बदलेगी

उद्यान विभाग में भविष्य में होने वाली भर्तियों में बीएससी-उद्यान या एमएससी-उद्यान को शैक्षिक योग्यता बनाया जाएगा। इसमें बागवानी से जुड़े विभिन्न सेक्टर के छात्रों को तरजीह दी जाएगी।

कृषि और उद्यान विभाग में समूह ग और ख के तकनीकी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता का दायरा बढ़ाया जाएगा। वर्तमान में इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता कृषि स्नातक है।

सरकार का मानना है कि तकनीकी पदों पर क्षेत्र की विशेषज्ञता वाले कार्मिक होने पर बेहतर नतीजे मिल सकते हैं। सरकार ने उद्यान निदेशालय से शैक्षिक योग्यता के विस्तार पर विचार करते हुए विभागीय नियमावली में संशोधन का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं। संपर्क करने पर उद्यान निदेशक एचएस बवेजा ने बताया 21 सितंबर को उद्यान निदेशालय में इस संबंध में बैठक बुलाई गई है। इसमें शैक्षिक योग्यता का विस्तार करते हुए प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। अभी इन पदों की शैक्षिक योग्यता कृषि स्नातक है। लेकिन अब इसकी शैक्षिक योग्यता बदलने की तैयारी है।

इसलिए पड़ी जरूरत

खासकर उद्यान विभाग में कुछ पद विशिष्ट योग्यता वाले हैं। इनमें सहायक निदेशक-उद्यान, पौध सुरक्षा अधिकारी-उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, मशरूम विकास अधिकारी, सहायक निदेशक-रसायन, सहायक निदेशक-वनस्पति प्रमुख हैं। पर, वर्तमान में शैक्षिक योग्यता बीएसस- कृषि या पीजी-साइंस तय है। इससे उद्यान विभाग की आवश्यकता के अनुसार कार्मिक नहीं मिल पा रहे।

Related Articles

Back to top button