उत्कृष्ट स्कूल में सजाए दीप: मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में शुरू होने पर डिंडौरी में जलाए दीपक

[ad_1]
डिंडौरी26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

डिंडौरी में शनिवार की शाम उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में अतिथि और विद्यालय के स्टॉफ और छात्र छात्राओं ने हिंदी में ज्ञान का प्रकाश कार्यक्रम में दीप जलाया। विद्यालय के प्राचार्य एसके द्विवेदी ने जानकारी में बताया कि 16 अक्टूबर को विद्यालय परिसर में देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा मेडिकल की पढ़ाई हिंदी विषय का लाइव प्रसारण बच्चों को दिखाया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रमेश मरावी ने बताया कि अब देश मे चिकित्सा की पढ़ाई हिंदी में होगी। इससे अधिक से अधिक संख्या में डॉक्टर मिलेंगे। यह चिकित्सा के क्षेत्र में बहुत बड़ी उपलब्धि है। पंकज तेकाम ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि देश में पहली बार मेडिकल की पढ़ाई अब हिंदी में होने जा रही है। आप सब मन लगाकर कर पढ़िए और डॉक्टर बनिए। चिकित्सा के क्षेत्र बहुत अवसर है, क्योंकि देश मे अभी डॉक्टरों की बहुत कमी है।

ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष पंकज तेकाम, अशोक अवधिया, तुलसीराम कटैहा, प्रभारी प्राचार्य एस के द्विवेदी, शिक्षक, गिरवर सिंह तेकाम, ललित पारधी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रमेश मरावी, लतिका डेनियल, उपासना चौबे, त्रिवेणी मिश्रा, वेदवती सी द्राम, नीतू रघुवंशी, प्रेरणा शुक्ला, निधि झारिया, हंसा तेकाम ,रवि तेकाम ,जितेंद्र दीक्षित, अरुण चौबे, विनोद कुमार सोनी, डीके पाटकर, पीके बर्मन, रितेश मरावी, आरडी बेलिया और छात्र छात्राएं मौजूद रही।
Source link