उत्कृष्ट विद्यालय में हिन्दी भाषा का महत्व, उपादेयता संवाद कार्यक्रम: रायसेन कलेक्टर हुए शामिल, बोले- हिन्दी में मेडिकल की पढ़ाई होने से विद्यार्थियों के लिए नई संभावनाओं के द्वार खुलेंगे

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Raisen
  • Raisen Collector Got Involved, Said Due To Medical Studies In Hindi, Doors Of New Possibilities Will Open For The Students.

रायसेनएक घंटा पहले

रायसेन में शास. उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित हिन्दी भाषा का महत्व व उपादेयता संवाद कार्यक्रम में कलेक्टर अरविंद दुबे शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों से कहा कि शिक्षा रूपी दीपक से अज्ञानता का अंधकार दूर होता है। सभी विद्यार्थी अपना लक्ष्य निर्धारित करें और पूरी लगन तथा मेहनत से पढ़ाई करें। किसी भी तरह की कठिनाई या समस्या आने पर अपने शिक्षकों का मार्गदर्शन लें।

कलेक्टर ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि अब प्रदेश में हिन्दी में भी मेडिकल की पढ़ाई होगी। इससे हिन्दी माध्यम से अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों के लिए नई संभावनाओं के द्वार खुलेंगे। कई विद्यार्थी अंग्रेजी माध्यम होने के कारण मेडिकल की पढ़ाई नहीं कर पाते थे, लेकिन अब हिन्दी में भी मेडिकल की पढ़ाई होने से विद्यार्थियों को सुविधा होगी। कार्यक्रम में प्रभारी जिला पंचायत सीईओ एलके खरे, जिला शिक्षा अधिकारी एमएल राठोरिया सहित शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 16 अक्टूबर को भोपाल में हिन्दी में मेडिकल की पढ़ाई का शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर एमबीबीएस प्रथम वर्ष की हिन्दी पुस्तकों का विमोचन भी किया जाएगा। शासन के निर्देशानुसार विद्यार्थियों को ऐतिहासिक कार्यक्रम की जानकारी देने जिले के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों में हिन्दी में ज्ञान के प्रकाश कार्यक्रम में संगोष्ठियां सहित अन्य गतिविधियां आयोजित की गई।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button