Chhattisgarh
Raigarh Crime : 10 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार…

रायगढ़,13 मार्च । थाना पूंजीपथरा पुलिस द्वारा ग्राम गेरवानी रिंकू ढाबा के सामने 12/03/2023 को मुखबिर सूचना पर एक व्यक्ति को प्लास्टिक जरकिन में महुआ शराब बिक्री के लिये ग्राहक का इंतजार करते समय पकड़ा गया है । अवैध शराब बेचने वाले युवक ने अपना नाम दया सागर सिदार पिता साधूराम सिदार 21 साल निवासी लाखा, थाना कोतवाली रायगढ़ का होना बताया ।
आरोपी के पास रखे हुये प्लास्टिक जरकिन में 10 लीटर महुआ शराब कीमत 1,000 रूपये का जप्त कर आरोपी दयासागर सिदार के कृत्य पर धारा 34(2)59(क) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है । थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक जितेन्द्र एसैया के नेतृत्व में शराब रेड कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक विजय एक्का , आरक्षक उमाशंकर भगत और नरेन्द्र कुमार पैंकरा शामिल थे ।
Follow Us