उज्जैन के 3 स्पा-सेंटर में चल रहा था सेक्स रैकेट: पुलिस ने रेड की तो 10 से ज्यादा लड़के-लड़कियां आपत्तिजनक हालत में मिले

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • When The Police Raided, More Than 10 Boys And Girls Were Found In An Objectionable Condition.

उज्जैन16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लंबे समय से मिल रही शिकायतों के बाद क्राइम ब्रांच और माधव नगर थाना पुलिस ने शहर के सात स्पा सेंटर पर रेड की। तीन में सेक्स रैकेट पकड़ा गया। फ्रीगंज क्षेत्र के तीन स्पा सेंटर पर आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है। पुलिस ने स्पा सेंटर से 21 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया है।

आईपीएस विनोद कुमार मीणा ने बताया कि लंबे समय से स्पा सेंटर में अवैध गतिविधि की शिकायत मिल रही थी। शनिवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने माधवनगर थाना पुलिस के साथ शनिवार शाम को फ्रीगंज क्षेत्र में संचालित हो रहे स्पा सेंटरों पर दबिश दी। फ्रीगंज क्षेत्र में सात स्थानों पर चल रहे स्पा सेंटरों पर सर्चिंग की गई। इसमें आजादनगर मून थाई, आरबी जोन के सामने ओसम और हार-फूल की गली में रिलेक्स स्पा सेंटर पर आपत्तिजनक सामग्री मिलने पर वहां से 12 लड़कों और 9 लड़कियों को हिरासत में लिया गया है। सभी को माधवनगर थाने लाया गया। यहां उनके खिलाफ एक्ट अधिनियम का केस दर्ज किया है। फ्रीगंज क्षेत्र में ही डिवाइन वेली में संचालित 2 सेंटर भी शामिल हैं। हिरासत में लिए गए युवक उज्जैन जिले के रहने वाले हैं। इनसे पूछताछ की जा रही है।

स्पा सेंटर पर असम-मिजोरम की युवतियां

पुलिस ने बताया कि स्पा सेंटरों से हिरासत में ली गई युवतियां असम-मिजोरम, मनीपुर की रहने वाली हैं। इन्हें स्पा सेंटर संचालकों ने कई महीने पहले यहां बुलाया था। सभी शहर में किराए के मकान रह रही हैं। युवतियों से पूछताछ कर स्पा सेंटर के खेल का सच पता किया जा रहा है। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद सभी अपना मुंह छुपा रही। वहीं पुलिस के सवालों का ठीक से जवाब भी नहीं दे रही थी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button