त्योहारी सफर ने बढ़ाई मुश्किलें: यात्री ट्रेनों बसो में पैर रखने तक की जगह नही

[ad_1]

बालाघाटएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

पंच महोत्सव दीपावली की रौनक जिले भर में देखने को मिल रही है। पिछले दो दिनों से यात्री ट्रेन और बसों में पैर रखने तक की जगह नही मिल रही है। दूर-दराज से दीपोत्सव मनाने यहां पहुंचे यात्रियों को मुसीबत में गंतव्य स्थानों की ओर यात्रा करते देखा गया। बालाघाट से तहसील क्षेत्रों की ओर चलने वाली सभी यात्री बसें ठसाठस देखने को मिली। वहीं बालाघाट से गोंदिया तथा गोंदिया से वारासिवनी-कटंगी की ओर चलने वाली ट्रेनों में भी खासी भीड़ देखने को मिली।

बालाघाट से समनापुर के आगे यात्रा करने के लिए ग्रामीणजनो को जोखिम मे बसों में खड़े रहकर सफर करने मजबूर होना पड़ा। यात्रियों से किराए के रूप में ज्यादा राशि लिए जाने के मामले में दो दिनों तक विभागीय तौर पर कार्रवाई की गई। लेकिन यह कार्रवाई एक बार फिर ठंडे बस्ते में चली गई है।

महफूज नही सफर

लामटा, चांगोटोला, चरेगांव समेत आसपास के आधा सैकड़ा से भी अधिक गांवो के ग्रामीणजनों का कहना है कि त्योहारी सीजन में उन्हें यात्रा करने से वंचित होना पड़ रहा है। लामटा और चांगोटोला क्षेत्र के ग्रामीण खरीदारी करने बालाघाट जिला मुख्यालय पहुंचते है लेकिन यातायात के सुगम साधन नही होने के कारण उन्हें यात्रा करने से वंचित होना पड़ रहा है।

पड़ौसी जिले समेत तहसील क्षेत्रों की बसें ठसाठस

पड़ौसी जिले सिवनी, छिंदवाड़ा, गोंदिया,मंडला, जबलपुर समेत आसपास के अन्य जिलों के अलावा तहसील क्षेत्र बैहर, लांजी, कटंगी, वारासिवनी, खैरलांजी, रामपायली, लालबर्रा, समेत गांवो की ओर चलने वाले सभी यात्री बसों में भारी भीड़ देखने को मिली। बसों में भारी भीड़ के चलते यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई और उन्हे टैक्सी वाहन के जरिए गंतव्य स्थानों की ओर यात्रा करने मजबूर होना पड़ा।

ताक पर नियम, क्षमता से ज्यादा भरी सवारी

जिले सहित पड़ौसी जिलो की ओर चलने वाली सभी यात्री बसे पूरी तरह से ठसाठस रही। सभी बसों में क्षमता से ज्यादा सवारी देखने मिली। दूर-दराज से आने वाले लोगों का कहना था कि वे दोपोत्सव का त्योहार मनाने गांव जा रहे है लेकिन भीड़ के चलते उन्हें हर मोड़ पर मानसिक परेशाानियों से जूझना पड़ रहा है।

फैक्ट फाइल

  • जिले में हर रूंटों पर 300 से भी अधिक बसों का संचालन
  • लांजी, मलाजखण्ड, बैहर, बिरसा समेत अन्य रूंटो पर चलने वाली बसे ठसाठस
  • बालाघाट-वारासिवनी-कटंगी ट्रेन में भी भारी भीड़
  • यात्रियों की सुविधाओ को लेकर कोई अतिरिक्त बसों का संचालन नही
  • जिन क्षेत्रो में ट्रेन की सुविधाए नही वहां के यात्रियों को हुई भारी परेशानी

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button