ई-समंस की शत प्रतिशत तामिली के संबंध में हुआ कार्यशाला का आयोजन

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
दुर्ग – समंस वारंट अब सीधे कोर्ट से पुलिस थाने ऑनलाइन आ रहे हैं , जिसका प्रिंट आउट लेकर संबंधित के पास जाकर उसको तमिल कर वही मौके से संबधित की फोटो अपने ई समंस एप में खींचकर उसे अपलोड किया जाना और वही से कोर्ट के सीआईएस पोर्टल पर तामिल दिखना भी प्रारम्भ हो गया है।
इसी क्रम मे आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल (भापुसे) जिला दुर्ग द्वारा जिले के समस्त समंस वारंट आरक्षक की मीटिंग पुलिस नियंत्रण कक्ष भिलाई में आहूत की गई और इसकी तामिली में आ रही कठिनाईयों के बारे मे चर्चा करके इसे दूर करने के विषय मे ट्रैनिंग दी गई। ई समंस एप्लिकेशन के माध्यम से समस्त न्यायालयों से प्राप्त होने वाले समंस को ऑफ लाइन तामिली की प्रक्रिया को ऑनलाइन इलेक्ट्रानिक रूप से तामील कराये जाने हेतु ई समंस एप्लिकेशन विकसित किया गया है। जिसके संचालन की प्रक्रिया का विस्तृत प्रशिक्षण दिया जाकर स्पष्ट कहा कि इन प्रावधानों का कड़ाई से पालन समस्त पुलिस अधिकारियों की सामुहिक जिम्मेदारी है।
बताते चलें कि जिले में अभी तक 1046 ई-समन जारी हुये हैं उनमें से 615 ई-समन तामील किये गये हैं। भारत सरकार की क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम के सभी pillars को online करने की यह महत्वाकांक्षी योजना है। उक्त कार्यशाला में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अभिषेक झा एवं समस्त थाना – चौकी के समंस वारंट आरक्षक उपस्थित थे।