ईसागढ़ में अवैध रेत पर कार्रवाई: राजस्व और खनिज विभाग ने भूसे से भरा ट्रैक्टर पकड़ा

[ad_1]

अशोकनगर9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ईसागढ़ नगर में अवैध तरीके से संचालित हो रहे बिल्डिंग मटेरियल के साथ रेत के फड पर कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई ईसागढ़ एसडीएम विजय सिंह यादव, तहसीलदार रोहित रघुवंशी, पटवारी एवं खनिज इस्पेक्टर दुर्गेश पिप्पल के द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई।

नगर में अवैध तरीके से रेत के फड़ संचालित होने की अनुविभागीय अधिकारी विजय सिंह यादव को शिकायत मिली थी। जिसके बाद गुरुवार को उनके द्वारा खनिज विभाग के साथ संयुक्त कार्यवाही की गई। जैसे ही नगर में अस्पताल के सामने पहुंचे तो प्रवीण रघुवंशी के द्वारा फड संचालित किया जा रहा था। जिसपर कार्रवाई करते हुए वहां से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया गया है जिसमें भूसा भरा हुआ था। जिसके बाद वह दूसरे फडों पर पहुंचे तो वहां पर काफी कम सामान मिला जिसके चलते उन पर कार्रवाई नहीं हो सकी। बता दें, जिले में कई स्थानों पर अवैध तरीके से रेत भंडारण करने की शिकायतें मिलती है इसी के चलते विभाग के द्वारा कई बार कार्यवाही की गई है।

अवैध उत्‍खनन व परिवहन करने पर क्षतिपूर्ति की राशि कराई जमा

अपर कलेक्‍टर डॉ.अनुज रोहतगी द्वारा दो प्रकरण में जारी आदेश के अनुसार अवैध उत्‍खनन एवं परिवहन करने पर अनावेदकों के विरूद्ध अधिरोपित राशि जमा कराई गई। रामू रघुवंशी एवं सूर्यप्रकाश रघुवंशी निवासी ग्राम छैलाई तहसील नईसराय जिला अशोकनगर के विरूद्ध अवैध रूप से रेत का उत्‍खनन किये जाने पर 57 हजार 250 रुपए अधिरोपित किए गए थे। इसी प्रकार फूल सिंह कोरी निवासी ग्राम मढ़ी कानूनगों तहसील शाढौरा जिला अशोकनगर के विरूद्ध रेत का अवैध परिवहन करने पर 30 हजार 625 रूपये की राशि अधिरोपित की गई थी। उक्‍त दोनों प्रकरणों में अधिरोपित अर्थदण्‍ड की राशि अनावेदकों द्वारा ऑनलाइन चालान के माध्‍यम से जमा कराई गई।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button