ईसागढ़ पुलिस ने पकड़ा गांजा: बाड़े में लगे 26 पेड़ों से 36 किलो गांजा किया बरामद

[ad_1]

अशोकनगरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

अशोकनगर जिले के ईसागढ थाना क्षेत्र के वायबेनी गांव से पुलिस ने बड़ी मात्रा में गांजा पकड़ा है। यहां पर एक बाड़े में गांजे के पेड़ लगे हुए थे जिसे आरोपी बेचने की फिराक पर था। लेकिन इसी दौरान पुलिस को सूचना मिल गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गांजे के पेड़ों को जब्त कर लिया है।

ईसागढ़ थाना प्रभारी दीप्ति तोमर ने बताया कि रविवार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि वायबेनी गांव में किसी व्यक्ति के एक बाड़े में गांजे के पेड़ उगाए हुए हैं। इसी दौरान पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वहां जाकर दबिश दी गई। पुलिस ने देखा तो बाड़े में 26 पेड़ लगे हुए थे जमीन का वजन किया गया तो 36 किलो 240 ग्राम पाया गया। जब किए गए गांजे की अनुमानित 2 लाख रुपए कीमत आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी पर एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

बता दें, इस समय जिले में नशा मुक्ति अभियान को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। कई जगह अवैध शराब के ठिकानों पर भी कार्रवाई की गई। इसी के चलते ईसागढ पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है यहां पर बड़ी मात्रा में गांजा पकड़ा गया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button