ईद -मिलादुन्नबी: बुजुर्गों को भोजन कराया और 21 युवाओं ने किया रक्तदान

[ad_1]

आगर मालवा40 मिनट पहले

ईद-मिलादुन्नबी के अवसर पर रविवार को अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के संभागीय उपाध्यक्ष एडवोकेट शाहिद मुल्तानी के नेतृत्व में देवली रोड स्थित अपना घर वृद्ध आश्रम में भोजन वितरण कार्यक्रम आयोजित कर वृद्धजन को भोजन कराया और पुराने अस्पताल परिसर में रक्त दान का आयोजन किया गया। जिसमें 21 समाजजनों ने ब्लड डोनेट किया।

इस दौरान जिला चिकित्सालय से आए ब्लड बैंक अधिकारी डॉ. आव्या, लेब टेक्निशियन राजेश सिसोदिया, साधना जोशी और नीलम व स्टॉफ के साथ एनएसयूआई राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर, आगर नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रतिनिधि रऊफ मुल्तानी, जमीयत जिला सदर असरार खान कक्कू भाई, मुस्लिम त्योहार कमेटी जिला अध्यक्ष नज़ीर एहमद, पूर्व पार्षद पप्पू भाई मुल्तानी, अब्दुल हाफिज खान, मुबारिक अली, फरमान मुल्तानी आमला, अक्षय मुकाती, हाजी अब्दुल वहाब सहित मुस्लिम समाज के युवा ओर समाजन मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button