ईद मिलादुन्नबी: पेगबंर हजरत मोहम्मद के जन्मदिवस पर निकाला विशाल जुलूस

[ad_1]

खरगोन28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शहर में पेगबंर हजरत मोहम्मद (स.अ.व.स) के जन्मदिवस पर रविवार को एहले सुन्नत वल जमात ने विशाल जुलूस निकाला। जुलूस में बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। झंडा चौक पर शिवडोला कमेटी के अध्यक्ष नवनीत भंडारी सहित सदस्यों ने जुलूस का स्वागत किया। जुलूस की शुरुआत पुरानी सब्जी मंडी से हुई। एहले सुन्नत वल जमात के जिला सदर अवेश अली व शहर सदर इकबाल खान ने बताया कि जुलूस के दौरान जगह-जगह स्टॉल लगाकर बच्चों को मिठाईयां बांटी गई। जुलूस में समाजजन हजरत मोहम्मद की शान में झंडे लहराते हुए चल रहे थे।

जुलूस के आगे दो बग्घी में मुफ्ती मोहम्मद हाशिम, मौलाना गुलाम फरीद, मौ. शाहजान नूरी, मौ. इब्राहिम रजा, मौ. कलीम व मौ. कुतुबुद्दीन सवार थे। मुफ्ती और मौलानाओं का समाजजनों ने इस्तकबाल किया। चल समारोह में विशेष तौर पर बड़वानी से आए हुए अली रजा बलूच ने अपने कलाम पेश किए। दुआ के साथ हिंदुस्तान जिंदाबाद के जोरदार नारे लगे। जुलूस के दौरान समाजजनों को बधाई देने विधायक रवि जोशी, पूर्व विधायक परसराम डंडीर, बोहरा जमात के भूतपूर्व सदर अब्बासभाई बालसमद, जैनुद्दीन बादशाह व कासम भाई बामंदी वाले उपस्थित हुए। एहले सुन्नत वल जमात के जिला सदर अवेश अली, शहर सदर इकबाल खान, मुस्लिम समाज के सदर अल्ताफ आजाद, पूर्व नायब सदर अजीजुद्दीन शेख, काकू भाई, पार्षद सहित काजिम अली आदि व्यवस्था में जुटे रहे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button