Chhattisgarh
ईद मिलादुन्नबी जुलुस में सड़क पर लहराया फिलिस्तीन का झंडा, एसपी तक पहुंची शिकायत

बिलासपुर,17 सितम्बर। तारबाहर क्षेत्र में सोमवार को ईद मिलादुन्नबी के मौके पर एक जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा लहराए जाने से विवाद उत्पन्न हो गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई है।
तारबाहर क्षेत्र में सोमवार को जुलूस के दौरान सड़क पर फिलिस्तीन का झंडा लहराता हुआ देखा गया। हिंदू संगठनों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए एसपी से शिकायत दर्ज कराई है। संगठनों का कहना है कि किसी विदेशी देश का झंडा जुलूस में फहराना न केवल अनुचित है, बल्कि यह अत्यंत निंदनीय भी है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, पुलिस क्षेत्र में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्क है। मामले की तहकीकात जारी है और रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Follow Us




