ईद मिलादुन्ननबी पर कल निकलेगा जुलूस: आगर में आकर्षक साज सज्जा कर की जा रही स्वागत की तैयारी

[ad_1]

आगर मालवा7 घंटे पहले

पेगंबरे आलम ए इस्लाम हजरत मोहम्मद मुस्तुफा सल्लाह अलैयहो सल्लम के जन्मदिन को रविवार को मुस्लिम समाज नगर में जुलूस निकालकर हर्षोल्लास के साथ परंपरा अनुसार सामूहिक रूप से मानाएंगे। इसके लिए तैयारी की जा रही है।

समाजजनों के द्वारा आकर्षक विद्युत साज सज्जा भी की जा रही है और जुलूस के स्वागत की तैयारी की जा रही है। इस दिन जुलूस मेवाती पुरा घाटी नीचे से व छावनी तथा अयोध्या बस्ती से प्रारंभ होकर छोटा तकिया पहुंचेगा, यहां से सामूहिक रूप से जुलूस प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरेगा।

शहर काजी वसीउद्दीन व अंजूमन कमेटी सदर समीउल्ला कुरेशी तथा सभी मोहल्ला कमेटी के सदर ने सभी समाज जनो एवं नगर वासियों से जुलूस में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया। जानकारी हाजी अनीस मोहम्मद कुरेशी ने दी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button