National

04 वर्षीय बच्ची के परिवार को आधा घंटे के अंदर खोज कर परिवार के सुपुर्द कर परिवार में लायी मुस्कान

आज दोपहर 2.40 बजे आकाश सिंह पिता भानु सिंह उम्र 22 वर्ष तथा बंटी गुप्ता पिता लालजी गुप्ता निवासी तलपुरी द्वारा इंदु आई टी कोहका के पास एक छोटी सी बच्ची को सड़क में अकेली घूमते दिखने पर समझदारी दिखाते हुए बच्ची को तत्काल चौकी स्मृतिनगर पुलिस के सुपर्द किया गया .

बच्ची ने अपना नाम जारा बता रही थी इसके अलावा माता पिता व पता नहीं बता पा रही थी कि तत्काल चौकी स्मृतिनगर में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक विनोद सिंह व पेट्रोलिंग के आरक्षक तुषार, लक्ष्मी ने जहाँ पर बच्ची मिली थी कोहका में पता कराया गया पता करते हुए चंद्रनगर में जाने पर पता चला कि बच्ची के पिता माता निवासी चन्द्र नगर का मिले जिन्होने बच्ची की नाम कुमारी हुमेरा उर्फ जारा उम्र 04 वर्ष बताये बच्ची के माता सफिया अंसारी पिता फैज अंसारी निवासी चंद्रनगर के सुपुर्द किया गया 04 वर्ष बालिका को आधा घंटा में परिवार में मुस्कान लायी गई।

Related Articles

Back to top button