एमआईसी सदस्य ने जताई आपत्ति: बोलीं- जेडओ की नियुक्ति कर दी और अफसरों ने बताया तक नहीं

[ad_1]
भोपाल2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
नगर निगम में नए जोन गठन के हिसाब से जोनल अधिकारी, सहायक यंत्री और एएचओ की नियुक्ति को लेकर विवाद बढ़ने लगा है। जीएडी की प्रभारी एमआईसी सदस्य सुषमा बावीसा ने भाजपा पार्षद दल की बैठक में महापौर मालती राय के समक्ष इस बात पर आपत्ति जताई कि अफसरों ने उन्हें इन नियुक्तियों के बारे में जानकारी देना तक जरूरी नहीं समझा। आदेश उनके कार्यालय में भी नहीं भेजे जा रहे हैं।
सुषमा ने कहा कि इस तरह से वे जीएडी प्रभारी के रूप में अपनी भूमिका कैसे निभा पाएंगी। उन्होंने कहा कि इन नियुक्ति आदेश में कुछ ऐसे कर्मचारियों को जोनल अधिकारी बना दिया गया है, जिन्हें शिकायत के बाद हटाया गया था। कम से कम पांच जूनियर सब इंजीनियरों को सहायक यंत्री बना दिया गया है और सीनियरों की उपेक्षा की गई है।
वहीं इन नियुक्ति आदेश के कारण एक गफलत यह हो गई कि जोन में पहले से पदस्थ इंजीनियर को कहीं और पदस्थ नहीं किया गया है। यानी अब एक जगह दो लोग पदस्थ हैं। एएचओ की पदस्थापना में तो हाईकोर्ट के आदेश तक की अवहेलना की गई है।
साधारण कुर्सी देखकर नाराज हुए परिषद अध्यक्ष
पार्षद दल की बैठक में खुद के लिए साधारण कुर्सी लगी देख परिषद अध्यक्ष सुरजीत सिंह चौहान नाराज हो गए। उन्होंने पूछा यह कुर्सी किसने रखी, उसके बाद कुर्सी बदली गई।
Source link