राजगढ़ में इस बार का दशहरा होगा खास: पुष्पक विमान में बैठकर निकलेगा रावण, श्री राम और लक्ष्मण भी सुंदर रथ में होंगे सवार

[ad_1]
राजगढ़ (भोपाल)29 मिनट पहले
राजगढ़ में दशहरा महोत्सव को लेकर आज दशहरा मनाया जाएगा। दशहरा उत्सव को लेकर ख़िलचीपुर में तैयारियां पूरी हो गई है। इस बार दशहरे पर ख़िलचीपुर में बहुत खास रहने वाला है। दशहरे के चल समारोह में रावण पुष्पक विमान में बैठकर निकलेगा। जिसके पीछे रावण की सेना भी होगी। वहीं इस शोभायात्रा में श्री राम और लक्ष्मण के लिए भी सुंदर रथ पर बनाया गया है। दोनों रथ को तैयार करने के लिए सामग्री राजस्थान से आई है। इस बार शहर मैदान पर दो रावण बनाए गए हैं। एक रावण 21 फिट ऊंचा वहीं 35 फिट ऊंचा कुम्भकर्ण बनाया गया है। किसका दहन आज किया जाएगा। दशहरे मैदान इस बार चलने वाली आतिबाजी भी बाहर से मंगवाई गई है। जो रिपोर्ट से चलेगी।
बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक इस पर्व पर जिले के खिलचीपुर में दशहरे का सबसे अच्छा आयोजन किया जाता है। लेकिन ख़िलचीपुर में इस बार दशहरा बहुत खास होने वाला, क्योंकि ख़िलचीपुर के दशहरे को देखने के लिए बहुत दूर दूर से लोग आते हैं। इसी कारण नगर की बजरंग समिति के कलाकार पिछले एक महीने से इस कि तैयारियों में जी जान लगाकर जुटे हुए थे। यही कारण है कि यहां का दशहरा हर साल भव्य और साखहोता चला जा रहा है। जिससे देखने के लिए दूर दूर से लोगो का हुजूम उमड़ पड़ता है। जिसको लेकर यहा तैयारियां पूरी हो गई है।

बजरंग समिति के सदस्य दीपक सेन ने बताया कि इस बार ख़िलचीपुर नगर में दशहरे महोत्सव पर निकलने वाले श्री राम और रावण के चल समारोह को लेकर उनकी समिति पिछले एक महीने से रात दिन तैयारियां कर रही थी । राम और रावण के रथ को बनाने के लिए राजस्थान से सामग्री बुलाई गई है। वहीं इस बार की शोभायात्रा में राम और रावण सहित सेना कुल 200 पात्र होंगे। जिसमें 125 युवा रावण व उसकी सेना बनेंगे। वहीं 75 युवा राम लक्ष्मण और उनकी सेना के साथ साथ अलग अलग रोल में नजर आएंगे। वहीं 8 फिट के बॉडी बिल्डर बाहुबली हनुमान और गांधी के रोल भी रहेंगे । जो इस दशहरे को शानदार बनाएंगे।
Source link




