इस वर्ष बाल गणेश के रूप में दर्शन देंगे कचहरी चौक के राजा

जांजगीर चांपा, 12 अगस्त । जिले के जिला मुख्यालय जांजगीर स्थित कचहरी चौक में इस वर्ष भी जाज्वलयदेव गणेश सेवा समिति द्वारा भव्य गणेश पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है जांजगीर नैला सहित आसपास के क्षेत्र में कचहरी चौक के राजा गणपति के नाम से प्रचलित यह आयोजन इस वर्ष भी अपनी भव्यता को लेकर चर्चे में हैं।
जाज्वलयदेव गणेश सेवा समिति के सदस्य अभिषेक सिंह ने बताया की इस वर्ष बाल गणेश के रूप में गणपति बप्पा की प्रतिमा स्थापित की जाएगी, गणपति बप्पा का पंडाल इस वर्ष मोर महल की थीम पर होगा जिसमें शिव पार्वती की झांकी तथा रासलीला करते राधा कृष्ण की आकर्षक प्रतिमा होगी,साथ ही विशेष लाइटिंग से पूरे पंडाल को सजाया जाएगा गणपति बप्पा के दर्शन करने आने वाले भक्तों को किसी भी तरह की असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान आयोजन समिति रख रही हैं और हर स्तर पर आयोजन को भव्यता देने समिति के सदस्य जुटे हुए हैं।