इस प्रशिक्षण से राजनीतिक अनुशासन सीखने को मिली- अनुज शर्मा

0 छात्र जीवन की यादें ताज़ा हुई
रायपुर, 09 जुलाई। छत्तीसगढ़ के मैनपाट में आयोजित भाजपा के त्रिदिवसीय मंत्री,सांसदों और विधायकों के प्रशिक्षण शिविर मे धरसींवा विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा
शामिल हुए और महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन प्राप्त किया| इस प्रशिक्षण शिविर में धरसींवा विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा ने कहा कि ये प्रशिक्षण केवल औपचारिकता नहीं है, यह नेतृत्व को तैयार करने, संगठन को सशक्त बनाने और कार्यकर्ताओं को प्रेरित करने का माध्यम है।

इस प्रशिक्षण में हमे अपने बचपन कि यादें ताज़ा हुई हैं,हम सभी स्टूडेंट की तरह अनुशासन का पालन करते हुए शुबह जल्दी उठ कर योगभयास करना फिर प्रशिक्षण शिविर अटेंड करना| हमे इस प्रशिक्षण शिविर से राजनीतिक अनुशासन सीखने को मिली।बूथ स्तर पर पार्टी की उपस्थिति हो केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम आपका है। विपक्ष के दुष्प्रचार का तथ्यपूर्ण जवाब देने की रणनीति हमें अपनानी है।देश और प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार के विकास कार्यों और इनिशिएटिव को छत्तीसगढ़ के गांव–गांव, घर–घर तक पहुंचाना है।भारतीय जनता पार्टी केवल एक राजनीतिक संगठन नहीं, बल्कि विचार, मूल्य और सेवा का एक समर्पित आंदोलन है। जनता को इससे जोड़ना है।

प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर विधायक श्री शर्मा ने अपने गायन कि प्रस्तुति दी जिसमे मुख्यमंत्री श्री साय के साथ मंत्री विधायकों ने झूम उठा| इस प्रशिक्षण शिविर में राज्य के सभी भाजपा मंत्री,सांसद, विधायक गण उपस्थित रहे।

