“इस किरदार को पर्दे पर निभाने से पहले मुझे इसे माफ़ करना पड़ा” — वरुण बडोला ने सोनी सब के ‘इत्ती सी खुशी’ में एक शराबी, गैर-जिम्मेदार पिता का किरदार निभाने पर कही दिल छू लेने वाली बात

मुंबई, 23 जुलाई 2025: सोनी सब का आगामी शो ‘इत्ती सी खुशी’ अपने लॉन्च से पहले ही दर्शकों के दिलों को छू चुका है। हाल ही में जारी हुआ प्रोमो दर्शकों और इंडस्ट्री के दिग्गजों से खूब तारीफें बटोर रहा है। शो में एक टूटे हुए परिवार के बीच संघर्ष, जिम्मेदारी और भावनात्मक उलझनों की सशक्त झलक दिखाई गई है।
वरुण बडोला इस शो में सुहास दिवेकर की भूमिका निभा रहे हैं – एक ऐसा किरदार जो पारंपरिक पिता के सांचे में फिट नहीं बैठता। वो दिलकश है, लेकिन गैरमौजूद; प्यार करता है, लेकिन भरोसे के लायक नहीं है। दर्द से बचने के लिए शराब का सहारा लेता है। इस जटिलता ने ही वरुण को इस किरदार की ओर खींचा और इसे निभाना उनके लिए एक भावनात्मक यात्रा बन गया।
अपने अनुभव साझा करते हुए वरुण बडोला कहते हैं: “अगर सुहास एक सीधा-सादा किरदार होता – बस एक शराबी और नाकाम इंसान – तो उसे समझना और निभाना कहीं आसान होता। ऐसे किरदार को विलेन बनाना बहुत आसान है। लेकिन मुझे जो ब्रीफ मिला, उसमें साफ कहा गया था कि सुहास चाहे जैसा भी बर्ताव करे, वो हमेशा प्यारा बना रहना चाहिए। असली चुनौती वहीं थी और वहीं से ये किरदार रोमांचक बन गया। एक ज़रा सी चूक और वो नेगेटिव लग सकता था। उसे प्यारा बनाए रखने के लिए, आपको उसे वैसे ही स्वीकार करना पड़ता है जैसा वो है। और एक अभिनेता के तौर पर, मुझे भीतर ही भीतर पहले उसे माफ़ करना पड़ा ताकि मैं उसे निभा सकूं। ये आसान नहीं था।
हर सीन पढ़ते वक्त ऐसे पल आए जब मुझे उससे नफ़रत हुई, उसके फैसलों पर सवाल उठाए। और ईमानदारी से कहूं तो, अब तक के मेरे सभी शोज़ में से यह सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं में से एक है। लेकिन हां, सुहास एक खूबसूरती से लिखा गया किरदार है और मैं सच में चाहता हूं कि मैं उसके साथ न्याय कर सकूं।”
‘इत्ती सी खुशी’ का प्रीमियर इस अगस्त से सिर्फ सोनी सब पर, देखना न भूलें!