International

इमरान का ऐलान- पीटीआई के सदस्य सभी असेंबली से इस्तीफा देंगे

इस्लामाबाद, 27 नवंबर । पाकिस्तान में राजनीतिक हलचल थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा घटनाक्रम में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने पीटीआई के सदस्यों से सभी असेंबली से इस्तीफा देने को कहा है।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान शनिवार को रावलपिंडी में एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। उनके साथ डॉ क्टरों की एक टीम भी मौजूद रही। उन्हों ने जमकर प्रधा नमंत्री शहबाज शरीफ और सरका र पर निशाना साधा। उन्होंने खुद पर हुए हमले को लेकर फिर तीन लोगों जिम्मेदार बताया और कहा कि वो लोग फिर से मुझ पर हमला करने की फिराक में हैं।

रैली को संबोधित करते हुए इमरान ने कहा कि मैं मौत से डरता नहीं, वो तभी आती है जब अल्लाह चाहता है। उन्होंने कहा कि वह अब इस निजाम (सिस्टम) का हिस्सा नहीं रहेंगे। हमारी पार्टी पीटीआई सभी असेंबली से इस्तीफा देगी। इसके लिए हम अपने सभी मुख्यमंत्रियों और संसदीय दल संग बैठक करेंगे। इमरान खान की पीटीआई पंजाब, खैबर पख्तूनख्वा, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और गिलगित-बाल्टिस्तान में सत्ता में है।

Related Articles

Back to top button